Spread the love

०० नपा अध्यक्ष के 4 साल के कार्यकाल के दौरान मतदाता निराश, मतदान का नहीं बना रहे मन  

रतनपुर| नगर परिषद के पार्षदों के द्वारा नपा अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने हेतु आवेदन पर जिला निर्वाचन ने पत्र जारी कर 31 दिसंबर को खाली व भरी कुर्सी के बीच मतदान का आदेश दिया था जिसके फलस्वरूप आज रतनपुर नगर पंचयत का मतदान हो रहा है| इस मतदान में मतदाता रूचि नहीं ले रहे है जिसके चलते अब तक केवल 10 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है|

गौरतलब है कि नपा अध्यक्ष श्रीमती आशा सूर्यवंशी की निरर्थकता से परेशान होकर विगत दिन पूर्व नपा परिषद के दो तिहाई पार्षदों ने तत्कालीन कलेक्टर बिलासपुर को राइट टू रिकॉल के जरिए पद से हटाने के लिए आवेदन दिए थे। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव कराने का फैसला लिया। लगातार भ्रष्टाचार और विकास की राह में बाधा बनने का आरोप आशा सुरवंशी पर लंबे समय से लगता रहा है। नगर पालिका में राइट टू रिकॉल के जरिए होने वाले मतदान के लिए 31 दिसंबर व मतगणना 3 जनवरी को तय किया गया है अब महज ही दिन बचे हैं इस वजह से नगर में राजनीतिक हलचल तेज हो चली है चौक चौराहों में लोग अब कयास लगाते नजर आ रहे हैं। वही अध्यक्ष आशा अपने समर्थकों के साथ नगर में घूम घूम कर समर्थन जुटाने में लगी रही तो विरोधी खेमा भी पीछे नहीं है नपा अध्यक्ष के 4 वर्ष के कार्यकाल में विकास ना होना वार्डों में मूलभूत सुविधाएं ना मिलना ऐसी सैकड़ों बातें हैं जिससे नगर की विकास आज बत्तर हो चली है जिन्हें मतदाताओं के घर घर जाकर बताया जा रहा है। नगर के बदतर हालात और किसी भी बड़ी योजना का एक ईंट भी नहीं लगने से नाराज नगर की जनता का एक बड़ा खेमा भी नगर में घूम घूम कर सीट खाली करवाने में लगे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *