Spread the love

०० प्रदेश की कराते खिलाड़ी पद्मा ब्यौहार ने भूटान को हराकर गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

रायपुर। विशाखापट्टनम में चल रहे इंटरनेशनल ऑल स्टाइल ओपन कराते प्रतियोगिता के दूसरे दिन एक और जहां प्रदेश की कराते खिलाड़ी पद्मा ब्यौहार ने भूटान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के अन्य खिलाडिय़ों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर भारत को पदक दिलवा कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में यूनाइटेड शोतोकान कराते डो इंडिया और कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से तृतीय अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में भारत, ब्रिटेन, श्रीलंका, सऊदी अरब, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और ईरान के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

भारतीय टीम के कोच रमेश प्रधान ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने अलग-अलग श्रेणी से प्रदेश के खिलाडिय़ों का एक दल भी भेजा गया। 65 किलो वर्ग से पद्मा ब्यौहार ने हिस्सा लिया। वहीं संजय साहू, आकाश साहू, मेघा शर्मा, पूजा, राज, आँचल, आदित्य,  अमोल,  अनमोल, आरुल, सुमित, अनिल, संध्या, पायल, महबूब आलम, क्षिप्रा, खुशबू, सिद्धार्थ, उन्नति, हर्ष, गीतिका, तरंगिनि, राघव, सानिध्य, पुन्यश्री, चेतन, रोहित तिग्गा, आयुषी वर्मा, पी आर्यन, गुंजन, नोशी, वंश, प्रियांशु, प्रिशा, मयंक, कृष्णकांत, कुणाल मिश्रा, प्रतीक मेश्राम, दुर्गेश तिरपुड़े, भुवनेश्वर वर्मा, जतिन वर्मा, किशोर जोगी, छाया सोनकर, नंदिनी, अंजली भारद्वाज, अन्वेषा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और भारत के लिए पदक जीते। पद्मा ब्यौहार ने इससे पहले भी विजाग में हुए इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलवाया था। पद्मा ने हाल ही में गोवा में हुए नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ में गोल्ड मेडल दिलाया था। पद्मा बचपन से कराते का अभ्यास कर रही हैं और उन्होंने ब्लैक बेल्ट डेन प्राप्त किया है। पद्मा दो अंतर्राष्ट्रीय और 4 से ज्यादा राष्ट्रीय खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *