Spread the love

०० ग्रामीणों की कई दफे शिकायत के बाद भी नहीं कर रहे रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही 

०० रोजगार सहायक ने मनरेगा के कार्यो में फर्जी मस्टररोल बनाकर राशि किया आहरण

०० मनरेगा के कार्यो में नाबालिगो से कार्य लेने का ग्रामीणों ने लगाया रोजगार सहायक पर आरोप

मस्तुरी| गोड़ाडीह पंचायत के ग्रामीणों द्वारा मनरेगा रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के काले कारंनामो को लेकर मनरेगा अधिकारी, जनपद सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी मस्तुरी सहित कलेक्टर से कई दफे शिकायत कर चुके है लेकिन मस्तुरी जनपद सीईओ व पीओ के संरक्षण के चलते रोजगार सहायक के खिलाफ मनरेगा में गड़बड़ी व राशि आहरित किए जाने के मामले में किसी भी तरह की जांच व कार्यवाही नहीं की जा रही है| भ्रष्ट रोजगार सहायक के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से गोड़ाडीह पंचायत के ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है|

गौरतलब है कि मस्तुरी जनपद के ग्राम पंचायत गोड़ाडीह के मनरेगा रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज द्वारा पेशनधारी बुजुर्ग, विकलांग, पलायन किए गए मजदुर, मृत्यु हुए महिला के नाम से फर्जी मस्टरोल व नाबलिको से बाल श्रमिक मजदूरी कार्य कराया गया था इस मामले को लेकर 23 अक्टूबर 2021 को रोजगार सहायक डिगेश भारद्वाज के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया था जिसमे नाबालिगो से मनरेगा में कार्य कराने सहित पेशनधारी बुजुर्ग, विकलांग, पलायन किए गए मजदुर, मृत्यु हुए महिला के नाम से फर्जी मस्टरोल से राशि निकाले जाने व फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था इस मामले में ग्रामीणों ने मनरेगा अधिकारी, जनपद सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी मस्तुरी सहित कलेक्टर से भी शिकायत किया लेकिन किसी भी तरह की जांच व कार्यवाही नहीं हुई जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है|