Spread the love

०० शासकीय गौचर जमीन को अपना होने का दावा करते हुए भूमाफिया कर रहा अवैध कब्ज़ा

०० मस्तुरी एसडीएम को संज्ञान लेकर इस मामले में जमीन का सीमांकन कर ग्रामीणों को देनी चाहिए राहत

०० भूमाफिया पिंटू शर्मा जमीन की अफरातफरी व प्रताड़ना के मामले में जा चूका है जेल

मस्तुरी| जयराम नगर के मालगुजार एवं जाने-माने प्रसिद्ध समाजसेवी जयरामवालजी के नाम से जमीन होने का दावा करते हुए जयरामनगर से लगे ग्राम पंचायत भनेशर की निजी एवं शासकीय जमीन पर भूमाफियाओ द्वारा गुंडागर्दी करते हुए कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है| भूमाफिया पिंटू शर्मा द्वारा भनेशर की जमीन जिसका खसरा नंबर 9/1 नरेन्द्र चौहान के नाम पर दर्ज है वही 11/1 जो कि शासकीय गौचर जमीन है जिसे जयरामवालजी का होने व उनके वंशजो द्वारा पिंटू शर्मा को नामिनी बनाए जाने का दावा करते हुए अपना होने को लेकर कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है| इस मामले में शासकीय जमीन पर काबिज ग्रामीणों ने मस्तुरी एसडीएम से शिकायत करते हुए जमीन का सीमांकन करने की मांग की जिसके बाद एसडीएम ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है|  

 

जयरामनगर से लगे ग्राम भनेशर की जमीन जिसका खसरा नंबर 9/1 नरेन्द्र चौहान के नाम पर दर्ज है वही 11/1 जो कि शासकीय गौचर जमीन है जिसे बिलासपुर निवासी भूमाफिया पिंटू शर्मा द्वारा जयरामनगर निवासी जयराम वालजी के वंशजो द्वारा नामिनी बनाए जाने का दंभ भरते हुए अपना होने का दावा कर कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है इसी तरह ग्राम पंचायत भनेशर स्थित नरवापारा की जमीन एवं वेअर हाउस के आसपास की जमीन जिसमे लगभग सौ वर्षो से भी अधिक समय से सैकड़ो ग्रामीण काबिज है जिसे पिंटू शर्मा द्वारा अपना होने का दावा करते हुए कब्ज़ा करने गुंडागर्दी कर रहा है| ग्राम भनेशर से लगे मंगलचंद नामक तालाब को पूरी तरह से पाटकर समतल कर दिया गया है जहा पूर्व में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य कराया गया था जिसे भी भूमाफिया पिंटू शर्मा द्वारा अपनी जमीन होने का दावा करते हुए कब्ज़ा किया जा रहा है| इसी से लगा हुआ स्टाप डेम है जिसकी भी स्थिति भी बद से बदत्तर हो गयी है वही इस जमीन पर गिट्टी खदान भी लगा हुआ है जिसका रकबा लगभग 40 एकड़ के आसपास है जिसे भी पिंटू शर्मा द्वारा जयरामजी वाल के नाम पर होने का दावा करते हुए कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है| ग्राम पंचायत भनेशर स्थित नरवापारा निवासी नाथूराम सोनी ने बताया कि ग्राम पंचायत भनेशर की शासकीय जमीन पर लगभग सौ वर्षो से काबिज है तथा यहाँ सैकड़ो परिवार अपना मकान बनाकर गुजर-बसर कर रहे है बीते दिनों बिलासपुर निवासी पिंटू शर्मा अपने साथ कई गुंडातत्वों को लेकर आए तथा ग्रामीणों की बस्ती की जमीन को जयरामवाल जी का होने का दावा करते हुए कहा कि मुझे जमीन के सम्बन्ध में अनुमति दी गयी है कब्जाधारियों को हटाने के लिए ऐसा कहकर ग्रामीणों को धमकी देते हुए जमीन खाली करने कहा गया है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम मस्तुरी से की जिसके बाद एसडीएम ने मामले की जांच पटवारी से करने कहा मगर पटवारी द्वारा इस सम्बन्ध में जमीन का सीमांकन नहीं किया जा रहहि जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्यापत है| इसी तरह ग्राम भनेशर निवासी बुन्देलिया बाई ने बताया बीते 30 वर्षो से मै इस गाव में शादी होकर आयी हु जिसके पहले से परिवार यहाँ निवासरत है, बीते दिनों पिंटू शर्मा द्वारा अपने लोगो के साथ आकर यहाँ गुंडागर्दी करते हुए जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही है जबकि सरपंच व ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत एसडीएम से कर जमीन का सीमांकन कराए जाने की मांग किया है|

जमीन की अफरातफरी के मामले में भूमाफिया पिंटू शर्मा खा चूका है जेल की हवा:- बिलासपुर के भूमाफिया पिंटू शर्मा द्वारा जमीन की अफरातफरी के कई मामलों को लेकर हमेशा से विवादों में रहा है वही विवादित जमीनों पर अवैध बेजाकब्ज़ा कर बेचने में भी माहिर है| पिंटू शर्मा द्वारा पूर्व में एक बैंक कर्मी को जमीन मामले में प्रताड़ित किया गया था जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर उक्त बैंक कर्मी ने आत्महत्या कर लिया था जिसके कारण पिंटू शर्मा में कई माह तक जेल की हवा खानी पड़ी थी|जेल से बाहर आने के बाद से पिंटू शर्मा द्वारा पुन: जमीन की अफरातफरी के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है|