Spread the love

बिलासपुर| सद्भावना सर्ववैश्य समाज छत्तीसगढ़ के संस्थापक संयोजक राजीव अग्रवाल  ने  श्री भूपे्श बघेल को पत्र लिखकर  कोटा राजस्थान में कोचिंग के लिए गए बच्चो एवम् जो अभिभावक बच्चो के साथ वहां रह रहे हैं ,उन्हें  वापस छत्तीसगढ़ व गृहनगर  वापस लाने समुचित पहल व निर्णय हेतु  सदभावना संस्था की तरफ से आभार व्यक्त किया है।

गत दिनों सद्भावना द्वारा कोटा में कोचिंग के लिए गए छात्रों की सकुशल वापसी हेतु मुख्यमंत्री श्री बघेल से पुरजोर  मांग की गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 75 बसे एवम् चिकित्सक भेजकर कोटा हास्टल व पीजी में रहने वाले अनेक बच्चे व पालकों की वापसी की व्यवस्था करने के निर्णय के प्रति सद्भावना सर्ववैश्य समाज द्वारा पत्र लिख कर आभार व्यक्त किया गया है।   अधिकांश राज्यो के बच्चो के वापस चले जाने से एवम् राजस्थान विशेषकर कोटा में बढ़ते वायरस मामलों से चिंतित परिजन को  श्री भूपेश बघेल के निर्णय से काफी राहत मिली है ।कोचिंग व टेस्ट आदि नहीं होने व हॉस्टल स्टाफ की भी छुट्टी में चले जाने ,रेलवे परिचालन शुरू होने की अनिश्चितता  कोटा में बढ़ते मरीजों की संख्या व अव्यवस्था का  सामना कर रहे छतीसगढ़ के बच्चो का विभिन्न कोचिंग संस्थाओं के सहयोग के प्रति भी सद्भावना संस्था द्वारा आभार व्यक्त किया गया है।