Spread the love
सीपत| प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत में स्मार्ट कार्ड को आयुष्मान योजना से लिंक करने के लिए शिविर लगाया गया है। जिसमे दूर दराज, ग्रामीण अंचल के लोग यहां आकर अपना स्मार्ट कार्ड को आयुष्मान योजना से लिंक करा सकते है। ऑपरेटर ने बताया की ग्रामीणों को इस शिविर की जानकारी के अभाव ने अभी ज्यादा भीड़ नही हुई है। लेकिन जानकारी होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़भाड़ होने की सम्भावना है। शिविर में मस्तूरी ब्लॉक, बिल्हा सहित आसपास के सभी ग्रामो के लोग यहां आकर योजना में लिंक करा सकते है। इसके लिए परिवार की सभी सदस्यों की उपस्थिति होनी अनिवार्य होगी व अभी का आधार कार्ड, राशन कार्ड , स्मार्ट कार्ड लगेंगे। अभी तक दो दिन लगे शिविर में ग्रामीणों ने इस योजना में रुचि लेकर अपने स्मार्ट कार्ड को आयुष्मान योजना में लिंक कराने उत्साह के साथ भाग लेकर शिविर का लाभ उठा रहे है। इस कार्य मे केवल दो ऑपरेटर लगे है। लेकिन मस्तूरी व बिल्हा ब्लॉक सहित आसपास के गांव के लोगों को इस योजना में जोड़ने के लिए भीड़ के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
https://youtu.be/1aw74t283VA
https://youtu.be/1aw74t283VA
NIT NEWS सीपत हरीश गुप्ता के साथ हिमांशु गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *