Spread the love

बिलासपुर| शहर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वी शहादत दिवस मनाई, और उनके आदमकद प्रतिमा पर शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, सैय्यद ज़फ़र अली,हरीश तिवारी ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य,अहिँसा,उपवास,को शस्त्र बनाकर विश्व में इतिहास बनाया,और अपने अधिकारों के लिए एक नई दिशा दी। बड़ी से बड़ी लड़ाई  शांति के माध्यम से लड़ा जा सकता है। भारतीय स्वतन्त्रता आंदोलन में असहयोग आंदोलन,दांडी यात्रा,भारत छोड़ो आंदोलन के माध्यम से देश को आज़ादी दिलाई । 30 जनवरी 1948 को  एक छद्मभेशी राष्ट्रभक्त ने कायरता का परिचय देते हुए इस शांति के दूत को मौत की नींद सुला दी । 

शहर कांग्रेस प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी,एस पी चतुर्वेदी,एस एल रात्रे,बद्री जयसावाल,जसबीर गुम्बर,ऋषि पांडेय,माधव ओतल वार,विनोद शर्मा,राजेन्द्र साहू,त्रिभुवन कश्यप ,रामदुलारे रजक,आशा सिंह,कांता सिन्हा, आमना खान,पुष्पा शर्मा,तहरिमा,कामाक्षी पटनवार,किशोर घोरे,करम गोरख,सुभाष ठाकुर,सुभाष सराफ,जहूर अली,अमीन मुगल,अजय पन्त,राजीव गुप्ता,जिनेश जैन,तैय्यब हुसैन,उमेश कश्यप,राम निर्मलकर,रणजीत खनूजा,बद्री यादव,मनोज शर्मा,मोती ठारवानी,लल्ला सोनी,दिनेश सूर्यवँशी,प्रेमदास मानिकपुरी,कमलेश लवहतरे,पुष्पेंद्र मिश्रा सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *