Spread the love
राजनांदगांव। नगर विधायक, प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह ने नवा छत्तीसगढ़ संकल्प-पत्र 2018 के परिप्रेक्ष्य में कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों का गढ़ है, हमारा नवा छत्तीसगढ़ और अटल जी को सपनों का साकार करने के लिए भाजपा ने जो संकल्प-पत्र की घोषणा की है उसमें समाज के सभी वर्गाे का सम्मान व विकास का ध्यान रखा गया है। चौथी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद घोषणा को अमल में लाने के लिए एड़ी चोटी की मेहनत की जाएगी। श्री सिंह ने आगे कहा कि सन् 2000 में छत्तीसगढ़ का निर्माण अटलबिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में तत्कालीन एनडीए सरकार ने छत्तीसगढ़ अचंल को क्षेत्रीय असंतुलन को समाप्त करने और पिछड़ेपन की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के लिए किया था निर्माण के समय इस राज्य के भविष्य को लेकर कई उम्मीदें थी कई सपने थे जो इस नव निर्मित राज्य के लिए देखे गये थे परन्तु अपने शुरूआती 3 वर्षाे में यह उम्मीदें टूटती हुई दिखाई दे रही थी। 2003 से पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था महिलाएं असुरक्षित थी युवा आक्रोशित थे अर्थव्यवस्था बदहाल थी और असंख्य लोगों को भूखे पेट सोना पड़ता था। वर्ष 2003 में हमारे प्रदेश को भूखमरी,गरीबी,कुपोषण,भारी संख्या में पलायन जैसी समस्याएं विरासत में मिली थी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने इन कठिनाईयों को एक चुनौती के तौर पर लिया। सरकार का स्पष्ट मानना था कि जब तक प्रदेश को इन मुश्किलों से नहीं उबार लेते तब तक चैन से नहीं बैठा जाएगा। सरकार का एकमात्र घोषित लक्ष्य था हर किसी समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना और उनके जीवन स्तर में व्यापक और सकारात्मक बदलाव लाना। भाजपा सरकार एवं प्रदेशवासियों को अब खुशी है कि तब से अब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश मीलों आगे आ गया है। विगत 15 वर्षाे में हमारी सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक निवासी के भविष्य को उज्जवल बनाने का सतत प्रयास किया है। प्रदेश के किसानों को उनकी मेहनत पूरी कीमत देने के लिए समर्थन मूल्य पर हम आज देश में सबसे ज्यादा धान उपार्जित कर रहे हैं। हमारी विश्व स्तरीय 1 रूपए चॉवल योजना ने प्रदेश के लाखों नागरिकों को भूख से मुक्ति दिलाई है। आज प्रदेश के हर शहर, गांव, किसानों और उद्योगों की जरूरतों के लिए बिना कटौती 24 घंटे बिजली दी जा रही है। विगत 15 वर्षाे में शिक्षा संस्थानों की संख्या में हुई वृद्धि के कारण आज छत्तीसगढ़ को शिक्षागढ़ कहा जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी डॉ. सिंह ने साफतौर पर कहा कि हम छत्तीसगढ़ को समृद्ध खुशहाल सशक्त स्मार्ट और हरित बनाकर एक विकसित प्रदेश का निर्माण करना चाहते हैं जहां हर व्यक्ति के लिए हर दिन उनका जीवन बेहतर बनाने की नई संभावनाएं बनती रहे और प्रदेश सामुदायिक संपन्नता के नए आयाम छूता रहे । हम सभी मिलकर एक ऐसा नवा छत्तीसगढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा विमोचित इस संकल्प पत्र के माध्यम से नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण की हमारी सांझी यात्रा का मानचित्र हम आपके समक्ष पूरी निष्ठा से रख रहे है। यह सपना तभी पूरा होगा जब नगर एवं प्रदेश की जनता की इसमें सक्रिय भागीदारी होगी । एक विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में हम सब मिल जुल कर काम करें और राज्य निर्माता बाजपेयी जी के सपनों का साकार कर प्रदेश को उन्नति के शिखर पर ले चलें। यहीं हम सबका अब संकल्प होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *