Spread the love
00 विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंची है
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी जिला राजनांदगांव के सभी 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार अभियान के लिए आयोजित विभिन्न जनसंपर्क एवं जनसभाओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि एक स्थिर और स्थाई सरकार से प्रदेश प्रगति के नए सोपान तय करता है। आज प्रदेश मे विगत 15 वर्षों में डा. रमन सिंह के नेतृत्व में विकास के नए ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए है, और नवा रायपुर 2025 के लक्ष्य को लेकर छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना को मजबुत एवं उन्नत बनाकर पूरे देश-विदेश के लोग छत्तीसगढ़ की अत्याधुनिक हर्बल एवं स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को देखनें जरूर आएगें।
भाजपा मीडिया सेन्टर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ सरकार की 14 प्रमुख योजनाएं, जिनका जमीनी क्रियान्वयन छत्तीसगढ के प्रत्येक क्षेत्र में हो रहा है, उनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, किसानों को शून्य ब्याज दर पर खेती के लिए ऋण सुविधा, नक्सल क्षेत्र के प्रभावित बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना, हाईस्कूल कक्षाओं की बालिकाओं के लिए सरस्वती सायकल योजना, किसानों को खेतों मे सौर उर्जा पम्पों के माध्यम से सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने सौर सुजला योजना, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, गरीब परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना, फसल बीमा योजना, सूखा राहत योजना के सांथ ही दंतेवाडा एवं सुकमा जिला को ऐजुकेशन हब के रूप में आदिवासी परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना शामिल है। सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ सरकार के विकास की एक-एक योजना का लाभ अंतिम सोपान तक पहुंचाने के लिए हमारे कार्यकर्ता कृत-संकल्पित है। जिन लोगों ने इन योजनाओं का लाभ प्राप्त किया है उन्हें इसके महत्व की समझ है। केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं का भी बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है, उनमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जिसके तहत 3022 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया गया है, अधोसंरचना विकास के सांथ-सांथ रेलवे के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने ऐतिहासिक प्रगति करते हुए 1300 किलोमीटर अतिरिक्त रेलवे लाईन को जोडने का लक्ष्य रखा गया है, जल संसाधन से लेकर सिंचाई के साधनों की उपलब्धता बढाकर सिंचित रकबा 22 प्रतिशत से 36 प्रतिशत तक हो चुका है। श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ मे भाजपा सरकार ने पिछले 15 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिससे आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, पर्यटन तथा खेल गतिविधियों के अलावा आने वाले समय में यह राज्य अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनकर उभरेगा। विकास की गति को आगे बढाने एवं छत्तीसगढ राज्य को उचांइयों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक है कि आप सभी 12 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के कमल फूल निशान का बटन दबाकर अपनी आस्था, अपना विश्वास और अपना आर्शीवाद, नवां छत्तीसगढ के निर्माण के लिए देवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *