Spread the love

०० मेसर्स प्रा. लि. कालिंदी ईस्पात बेलपान को बंद कराने ग्रामीणों का आज आन्दोलन का 7 वा दिन 

बिलासपुर| मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत संचालित हो रहे मेसर्स प्रा. लि. कालिंदी स्पात बेलपान को बंद कराने का आज 7 वा दिन महा जन आंदोलन जारी रहा लोगो में कारखाना को बंद कराने में भारी आक्रोश नजर आ रही है क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि कम्पनी बन्द कराने का कई प्रमुख कारण है,  17 सालों में ये कारखाना कभी लोगो को या क्षेत्रिय कर्मचारियों का सुविधा मुहैया नई करा पाया है ना सुरक्षा उपकरण ना स्वास्थ्य व्यवस्था ना शिक्षा व्यवस्था इन 17 सालों में करोड़ो रूपये हमारे सीएसआर की राशि को डकार गए है इन 17 सालों में भूमिगत जल का दोहन कर आस पास के हेड पंप बोर बोरिंग का नाला तालाब का जल स्तर को नीचे गिरा डाला है झूठ बोल कर कारखाना डाला है|

इस्पात प्प्रबंधन द्वारा शिवनाथ नदी से पानी लाकर कम्पनी चलाएंगे आज 17 साल होने को है अभी तक से शिव नाथ नदी से पानी नई ला पाया इन 17 सालों में परदेशियों को ही पहला हक अधिकार दिया है क्षत्रियों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार करते आ रहा है परदेशिया लोगो का तनख्वा 25-50 हजार और सारे उच्च पद में लेकिन क्षेत्रवासियों का 6600- 10000 रुपये है कुली मजदूरी में रखे हैं इन 17 सालों में कारखाना का किसी असपताल से कोई सीधा संबंध नई है जो क्षेत्रिय लोगो का स्वास्थ्य मुहैया करा सके खुद का अस्पताल रखना तो दूर की बात इन 77 साल में इनके पास खुद का स्कूल नई जो बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके इन 17 सालों में कारखाना किसी स्कूल में अपना ] भी शिक्षक का व्यवस्था नई करा पाया है इन 17 सालों में कारखाना में कार्य कर रहे 4 कर्मचारियों का गंभीर बीमारियों के वजह से मृत्यु काम कर रहे कर्मचारियों का आज तक कभी स्वास्थ्य जांच नई कराया गया जिनके वजह से कई कर्मचारी बीमारियों के चपेट से ग्रसित है उद्योग नीति का पूरी तरह धज्जियां उड़ा कर रखने वाली यह कारखाना हमेशा पिछड़े क्षेत्र वालो को पिछड़ा ही समझते आ रहा है प्रदूषण के मार से क्षेत्र में कई गंभीर बीमारियां आने लगी है कइयों की फसलें इन 17 सालों में बर्बाद हुय जिनकी मुआवजा आज तक किसी को नई मिल पाया है बाहरी लोगों को कंपनी में लाकर काम दिया जा रहा है क्षेत्रियों को काम मे रखने के लिए उनके पास काम नई है कारखाना के ओवर लोडिंग वाहनों के वजह से 5 माह पूर्व बने सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी ह जगह जगह टूटने लगी है अब यह कॉम्पनि को बंद करना ही होगा अगर वह कॉम्पनि फिर चालू करना चाहता है तो क्षेत्रीय लोगो से समन्वय बना कर विभिन मुद्दों को ध्यान में रख कर पुनः जन सुनवाई करवा कर खोलेगी जो पूरा का पूरा सुविधा हमारे क्षेत्रीय लोगो को प्राथमिकता से साथ मिलेगी तब तक के लिए कॉम्पनि को बंद करना ही लोगो का एक मात्र उद्देश्य बन गया है क्योंकि कारखाना का अंडर ग्राउंड वाटर यूसेज का एनओसी दिनांक 18/08/2022 को समाप्त हो चुकी है। क्षेत्रीय लोगो ने आवाज बुलंद कर एकत्र होकर सही से आग्रह किये है कि इन महाआंदोलन में सहयोग करे क्षेत्रियो को हक़ अधिकार दिलाने में मदद करे। अब देखना यह होगा कि यह आंदोलन और कब तक चलती है शासन कब ग्रामीणों की इन समस्या का निदान करेगी|