Spread the love

आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के अवसर पर ऐतिहासिक निकाला गया झंडा पदयात्रा

बिलासपुर-आजादी के 75 वी वर्षगांठ
के अवसर पर कोनी बेलतरा बिलासपुर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक सरकंडा बिलासपुर तक फिर वहां से साईं मंदिर मैदान कोनी तक 12 किलोमीटर तक कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में विशाल तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बरसते के पानी के बीच कोनी, बेलतरा क्षेत्र के 5000 से ज्यादा लोग सम्मिलित हुए, इस दौरान रास्ते भर दर्जनों स्थानों पर सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों, आदि ,के द्वारा भव्य आतिशी स्वागत किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से बड़ी कोनी पर रत्नेश वैष्णव परिवार के द्वारा, बिरकोना मोड़ के पास शुभम श्रीवास, अनिल श्रीवास एवं साथियों के द्वारा रिवर व्यू कॉलोनी मोड़ के पास वाहिद अली जमील अंसारी आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में, रामायण नगर मोड़ के पास श्री संगम शुक्ला ओम त्रिपाठी के नेतृत्व में, आईटीआई से पहले श्री सुभाष सिंह ठाकुर राजकुमार पटेल के नेतृत्व में, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के पास संतोष सोनवानी सुशीला टंडन शशि खांडे के नेतृत्व में सतनामी समाज के द्वारा, गुड़ाखू फैक्ट्री के पास विजय बिसेन तारण टंडन धर्मेंद्र के नेतृत्व में, पेट्रोल पंप के पास दीपक यादव मुन्नू खान के नेतृत्व में, बिलासा ताल के पास रोहन महानंद रिंकू सोनी आकाश महानंद डोडी महानंद के नेतृत्व में, नाका पारा में कन्हैया श्रीवास के नेतृत्व में, लोधी पारा में मोहन जायसवाल के नेतृत्व में, पुराना सरकंडा के पास गणेश वर्मा के नेतृत्व में, महामाया चौक में पंडित महेश मिश्रा नवीन चंद्र दुबे नवदीप शर्मा के नेतृत्व में, नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक के पास कौशल श्रीवास्तव राहुल गोरख के नेतृत्व में आदि दर्जनों जगहों पर बाजे गाजे आतिशबाजी के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास ने कहा कि आज की पीढ़ी सौभाग्यशाली है जिसे तिरंगा फहराने का अवसर मिला, लाखों लोग यह सपना मन में लिए ही अपने जान निछावर कर बैठे, उन शहीदों की याद में उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को नमन करते हुए, और इस भावना के साथ जात, भाषा राज्य धर्म से पहले देश है, और देश हित है, इसी भावना से ओतप्रोत, विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया है, जिसमें हजारों की तादात में माताएं बहने छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी जाति वर्ग के लोग सम्मिलित हैं, इस विशाल तिरंगा यात्रा ने 12 किलोमीटर की दूरी तय किया, रास्ते भर जबरदस्त स्वागत किया गया, और हजारों लोगों ने अपने हाथ में रखे तिरंगा लहराते हुए मां भारती की जय कारे लगाते हुए पूरे जोशो खरोश के साथ पदयात्रा में सम्मिलित हुए, पदयात्रा में कोनी देवनगर बिरकोना लोधिपारा सरकंडा बिलासपुर सहित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों से आए हुए हजारों लोग शामिल थे, जिसमें प्रमुख रुप से पंडित व्यास नारायण पांडे जनक पांडे अनिल श्रीवास रामकुमार केवट पुन्नी पटेल संतराम पटेल रामचंद्र गढ़वाल शंकर पटेल फूलचंद पटेल अनिल पटेल प्रशांत पांडे कृष्णा श्रीवास मनोज साहू अनिल साहू मंगल बाजपेई, आबिद अली मनोज श्रीवास श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती योगिता आनंद श्रीवास पार्षद, यशोदा यादव चंपा मानिकपुरी मंदाकिनी सारथी सुधा मंडल छोटी बघेल रानू मानिकपुरी प्रभा तिवारी सीमा मरावी जानकी पटेल सुभद्रा कहार ललिता सोनवानी मनीष सोनवानी रामकुमार गेंदले सोनू लहरें, दीपक श्रीवास्, वेदव्यास श्रीवास हर्ष कश्यप जैक्सन एंथोनी ज्ञानेश्वर पटेल सेलेस खांडे रोहित शुक्ला निक्की वस्त्र कार शुभम वस्त्रकार, मनोज दास मनोज पटेल अंबुज अग्निहोत्री भगत केवट रवि पटेल बल्ले ध्रुव जनक पांडे संतोष पांडे रमेश तिवारी कुंज बिहारी वैष्णव प्रमोद यादव सोनू यादव लाला यादव रवि यादव चैता यादव रिंकू गढ़वाल अजीत मंडावी सोनू पटेल चंदू मुकेश कुमार इमरान खान शहीद खान मुकेश मतलानी उमेश शुक्ला किशोर श्रीवास्तव हम श्रीवास आकाश कौशिक बुलेट बघेल किशन बघेल आरती माते सुहासिनी माते विश्राम, संजय केवट संजीत यादव मनबौद यादव संगीत यादव सीट कश्यप कान्हा पटेल संजय सतनामी दीपक श्रीवास जय बघेल विक्की सुनहले छोटू यादव नन्ना सतनामी आदित्य सविता यादव सीता यादव संगीता यादव बृज खांडे कन्हैया सोनवानी जगदेव यादव रोहन शिव सोनवानी भाऊ राम पंडित सोनवानी आयुष सोनवानी मोना टंडन रेहाना खान आंसू सारथी राजू सारथी रमेश सारथी सूरज गढ़वाल रामकुमार केवट अनिल पटेल राम विजय गढवाल राहुल श्रीवास रूप नारायण पटेल मोटू ध्रुव दीपक खरे विनय पटेल रामलाल पटेल राजू पटेल प्रशांत पांडे तारण टंडन राजेंद्र ध्रुव लक्ष्मीनारायण मंडावी समीर खान इसाक खान शरद यादव विनोद यादव शरद पटेल राधेश्याम सोनवानी हीरा सिंह सोनवानी राजू बंजारे छत्ते कुटे सत्य लाल, लालू यादव लालू यादव पंचू यादव पवन पटेल सुरेश पटेल पार्थ कुमार नारायण शिंदे बबीता बघेल द्रोपति ध्रुव सावित्री यादव रितेश्वर पटेल अनुराग यादव शंभू बिट्टू शिव यादव बबली अक्की अखिल बबलू यादव बसंत सोनवानी बुलेट बघेल विक्रम, सूर्यकांत श्रीवास, आशु पांडे, राहुल यादव पवन यादव शेखर ध्रुव विजय भगवानदीन अंबुज अमर वीर प्रताप सहित पाच हजार से ज्यादा लोग सम्मिलित थे,