Spread the love

जांजगीर-चांपा| आज प्रदेशभर के सभी विधानसभाओ मे कांग्रेस ने.सत्याग्रह आंदोलन कर.अग्निवीर योजना का विरोध किया है और इस योजना को युवाओं के लिए समय और उम्र की बरबादी बताया है । मंच संचालन करते हुए.ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश्वर.टंडन ने बताया कि हम इस योजना का अंत तक विरोध करेंगे और अपने युवाओं को अंधेरे भविष्य में डूबने नही देंगे । नगर उपाध्यक्ष इमरान खान ने कहां है कि यह वही कांग्रेस है जिसने हमेशा सड़क की लडाई लडी और देश को सत्तर.सालो तक एक सूत्र मे पिरो कर रखा । आज मोदी सरकार अपने ही आर एस एस के कार्यकर्ताओ  से आवेदन मंगाती है और उन्ही आवेदन के आधार पर अपने मनचाहे निर्णय ले रही है । उन्होंने अपने वक्तव्य के अंत मे भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि  *दुकानदार तो मेले मे लूट गये यारो ,तमाशाबीन दुकान सजाये बैठे है|

अकलतरा नगर में कांग्रेस द्वारा सत्याग्रह आंदोलन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अगुवाई मे कांग्रेसियो ने इस.योजना का जबरदस्त विरोध किया है ।कांग्रेसियो ने इस योजना को मोदी सरकार की जबदस्त असफल और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना बताया है । इस विरोध के बारे मे पूछे जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने अपनी बात की शुरूआत में कविता की दो पंक्तियों को दोहराया- उन्होंने कहा कि *अब तो.इस तालाब का पानी बदल  दो.कंवल.अब मुरझाने लगे है* उन्होंने बताया कि सेना मे भरती होने युवा गांवो से , शहर नौकरी की तलाश में.जाते है जहाँ सेना मे.नौकरी देश.की सैवा भावना से की जाती है परंतु भाजपा देश सेवा के बदले.क्या दे रही है । देश सेवा का कोई मूल्य नहीं है परंतु एक सुरक्षित भविष्य उनका हक है अगर चार साल.बाद.उन्हें. निकाला जाता है तो वे चार साल.बाद.कहाँ जायेंगे  चार साल बाद.जब रिटायर कर बारह.लाख रुपए दिये जायेंगे तब वे क्या करेंगे ? क्या यह युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नही है । हम इस योजना का पूर्णतः विरोध करते है । प्रदेश भर केकांग्रेस के नेता ओ ने.एक स्वर में.इसका विरोध किया है । इस अवसर पर