Spread the love

०० कांग्रेस नेताओ के आरोप पर मस्तुरी विधायक डॉ बांधी ने किया पलटवार कहा, “बयान के 30 मिनिट का विडियो आखिर गया कहा”

०० विरोधी तत्वों द्वारा षड्यंत्र के तहत छबि धूमिल करने के उद्देश्य से डॉ बांधी पर लगाया गया आरोप

मस्तुरी| सतनामी समाज के खिलाफ अभ्रद्र टिप्पणी करने का कांग्रेसियों के आरोप को मस्तुरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी झूठा व राजनितिक षड्यंत्र करार दिया है, विधायक डॉ बांधी ने इस मामले पर कहा कि यह वतव्य को तोड़मोड़ कर पेश किया गया है समाज के लिए निरंतर प्रयास कर हर क्षेत्र में विकास को लेकर हमेशा से सजग रहने वाले भाजपा के पूर्वमंत्री व विधायक की स्वच्छ छबी को धूमिल करने का प्रयास कांग्रेसियों द्वारा किया जा रहा है जो पूरी तरह से निराधार व झूठा आरोप है|

मस्तुरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने कहा कि कांग्रेस नेताओ द्वारा केवल अपनी राजनितिक रोटी सेकने व आमजनता व सतनामी समाज को बरगलाने के उद्देश्य से यह सारा षड़यंत्र रचा गया है| दरअसल, भाजपा सरकार के कार्यकाल 2015-16 के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सूर्यवंशी सतनामी समाज के लिए 20-20 लाख की राशि से मंगल भवन निर्माण स्वीकृत किए थे जिसकी प्रथम किश्त के रूप में 5-5 लाख भी आबंटित किया जा चूका है एक भवन बना लेकिन दूसरा भवन ही गायब है जिसमे कांग्रेस के तत्कालीन विधायक व पंचायत के कथित लोगो द्वारा इस राशि का दुरूपयोग कर दिया गया इस मामले की फाइल भी जनपद पंचायत से गायब करा दी गई| समाज में इस बात को लेकर कई बार बैठक भी बुलाई जिसमे समाज के कुछ लोगो द्वारा रोड़ा अटकाया गया, जबकि समाज के लिए भाजपा पार्टी व विधायक द्वारा करोड़ो के विकास कार्य कराए गए जिसमे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पचपेड़ी में सीसी सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ की राशि स्वीकृत कराया गया| मस्तुरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी ने कहा कि सतनामी समाज द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए आभार प्रकट करने के स्थान पर भ्रष्टाचार का कथित लोगो द्वारा आरोप लगाया जा रहा है जबकि मेरे बयान को तोड़-मरोड़ का पेश किया जा रहा है|