Spread the love

०० सांसद के आदेशों की परवाह किए बिना ही खनिज न्यास के सदस्यों में किया गया फेरबदल

०० हाल में कांग्रेस का दामन थामे व स्वजनों को मंत्री के इशारो पर किया जा रहा लाभान्वित

पेण्ड्रा| बात नवीन जिला जीपीएम की है जहां प्रभावशाली मंत्री द्वारा जिले में अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष को दरकिनार करते हुए अपने नाते रिश्तेदारों एवं अपने समाज को  लाभान्वित करते हुए लगातार एक से एक फरमान जारी किया जा रहा है, मंत्री जी को यहां तक अपनी ही पार्टी की कोरबा लोकसभा की सांसद तक के आदेशों की परवाह किए बिना उनके द्वारा नियुक्त किए गए जिले के खनिज न्यास के सदस्यों में फेरबदल कर अपने समाज के लोगो एवं जो अभी हाल में कांग्रेस का दामन थामे है उनको लाभान्वित किया जा रहा है|

जैसा कि ज्ञात हो कोरबा लोकसभा सांसद द्वारा पिछले वर्ष जिला खनिज एवं न्यास समिति का गठन कर सदस्यों की अनुशंसा की गई थी जिसमे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की भी सहमति ली गयी थी एवं विधिवत समिति का गठन किया गया था जिसमे बाद में तीन नामो को हटाकर जिसमे पार्षद रमेश साहू को हटाकर  प्रभावशाली मंत्री द्वारा अपने खासमखास पेंड्रा नगरपंचायत अध्यक्ष जो कि पार्षद बनने से पहले कांग्रेस में थे फिर जब टिकट नही मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बने फिर भाजपा का दामन थामकर नगर पंचायत अध्यक्ष बने उसके बाद मरवाही विधानसभा उपचुनाव के दौरान फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया एक साल में इनके तीन रूप क्षेत्र की जनता को देखकर द्वापर और त्रेता युग की याद आ गयी जिसमे लोग कई रूप बदलने की कला जानते थे, इसके बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का गठन प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंसा से किया गया जिसमें प्रभावशाली मंत्री के खासमखास को तरजीह न मिलने के कारण समूचे प्रदेश के केवल इसी जिले में मंत्री जी द्वारा जिलाध्यक्ष की सूची को दरकिनार करते हुए नई सूची जारी कर दी, इस सम्बंध में भी जब जिलाध्यक्ष से बात की गई तो उनके द्वारा पूर्व की भांति ही जानकारी न होने का जवाब दिया गया| गौर करने वाली बात ये है कि प्रभावशाली मंत्री द्वारा जो सूची जारी की गई उसमे जोगी कांग्रेस से नजदीकी वाले लोग ज्यादातर हैं एवं प्रभावशाली मंत्री के रिश्तेदार भी इसी जिले में निवासरत है एवं प्रतिष्ठित व्यापारी हैं| जिले में व्याप्त खबर के अनुसार एवं जनमानस की चर्चा है कि आपको कोई भी काम मंत्री जी से करवाना है तो उनके जिले निवासी रिश्तेदार से मिलकर करवा सकते हैं जिले के अधिकारियों को भी निर्देश है कि इनकी बातों को प्रमुखता से तरजीह दी जाए चाहे वो ट्रांसफर से संबंधित काम हो,या निर्माण कार्य स्वीकृत से सम्बंधित कार्य आप मंत्री जी के रिश्तेदार से मिलके करवा सकते हैं  प्रभावशाली मंत्री की जोगी कांग्रेस से प्रभावित होने की खबर तब और पुख्ता होगयी जब अभी पुराने एल्डरमैन हर्ष छाबरिया को बदलकर प्रभावशाली मंत्री द्वारा अपने चहेते एवं समाज के ओमप्रकाश अग्रवाल को अकस्मात नगरीय प्रशासन द्वारा आदेश पारित करवाकर उनको एल्डरमैन बनवा दिया एवं शासन प्रशासन के नियमो की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर पेंड्रारोड एसडीएम द्वारा  चलती राह में शपथ ग्रहण भी करवा दिया गया| गौरतलब है कि एक ओर पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा लगातार लोग मौत के घाट उतर रहे वहीं दूसरी ओर आनन फानन में इस तरह की राजनीति या कूटनीति देखने को मिल रही जब इस विषय मे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता से बात की गई तो उनके द्वारा वही की मुझे इस विषय की कोई जानकारी नही है जिले में ये खबर है कि प्रभावशाली मंत्री एवं जिलाध्यक्ष की आपस मे ठनाठनी है इसलिए जो भी जिलाध्यक्ष का करीबी होता है उसे प्रभावशाली मंत्री द्वारा प्रभावित किया जाता है और सबसे उपयुक्त बात ये है कि जो भी लोग प्रभावशाली मंत्री द्वारा लाभान्वित हो रहे हैं वे सब जोगी कांग्रेस से जुड़े हुए थे इस बात से ये कयास भी जुड़ते है कि कहीं प्रभावशाली मंत्री द्वारा जोगी कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी से कोई डील को अंजाम न दिया जा रहा है क्योंकि जोगी का प्रभाव समूचे छत्तीसगढ़ में है और कोरबा भी जोगी कांग्रेस से दूर नही तो हो सकता है भविष्य में अपनी सीट को सुरक्षित रखने की दोनों नेताओं के मध्य कोई गुप्त समझौता हो गया हो क्योंकि जो लोग जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में शामिल हुए है और जिनको प्रभावशाली मंत्री द्वारा उपकृत किया जा रहा है क्षेत्र में उनको अक्सर अभी भी जोगी से मिलते जुलते देखा जाता है और दूसरी तरफ पुराने कांग्रेसियों को नजरअंदाज करना सांठ गांठ की स्थिति को जन्म देता है|