Spread the love

रतनपुर।रतनपुर स्थित इंटेलीजेंट पब्लिक स्कूल में के.जी 1 में अध्ययनरत 4 वर्षीय बच्चे शौर्य अग्रवाल को ब्लड कैंसर हो गया है।बच्चे के पिता मुकेश अग्रवाल की आर्थिक स्थिति सही नही होने के कारण वे इलाज में लगने वाले लाखों रुपयों का इंतजाम कर पाने में असमर्थ हैं अतः ऐसी स्थिति में बच्चे का जीवन बचाने हेतु फंड जुटाने के लिए इंटेलीजेंट पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने #हेल्फ़फारशौर्य (#helfforshorya)मुहिम शुरू की है।इस सम्बंध में विद्यालय के संचालक हरीश चंदेल ने बताया कि बच्चे का जीवन बचाने हेतु सभी को आगे आ कर इस मुहिम का हिस्सा बनना होगा।बच्चे के इलाज हेतु स्वेच्छा से राशि उसके पिता मुकेश अग्रवाल के छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण बैंक एकाउंट नम्बर-77002825984 में सीधे जमा कराई जा सकती है। बैंक शाखा का आई एफ एस सी कोड SBIN0RRCHGB है।आर्थिक सहायता फोन पे के माध्यम से भी पिता मुकेश अग्रवाल के फोन नम्बर 9993010515 के जरिये सीधे ट्रांसफर की जा सकती है।मुहिम संचालक हरीश चंदेल ने सभी लोगो से अपील की है कि वे शौर्य का अमूल्य जीवन बचाने हेतु मुक्त हस्त से दान करें ताकि उसका महंगा इलाज कराया जा सके।वर्तमान में बालक शौर्य का इलाज रायपुर के हॉस्पिटल में जारी है और डॉक्टरों द्वारा मुम्बई के स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज हेतु रेफर किया गया है।सोशल मीडिया और अन्य माध्यमो के द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने का अभियान किसी के घर की मुस्कान वापस लौटा सके तो मानवता हेतु एक मिसाल होगी।