Spread the love

मूकेश प्रसाद द्विवेदी

   गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 2 मार्च 2021/  जिले की कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के दिशा-निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 1 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए  जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक परिवार के लिए एक कार्ड की जगह परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग कार्ड बनाए जा रहे हैं। 
          आयुष्मान अभियान के कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर लाना अनिवार्य होगा । आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेण्ड्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवाही तथा जिला अस्पताल गौरेला मे आधार कार्ड, राशन कार्ड धारियों और SECC सूची वाले पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाया जायेगा। इसके अलावा SECC सूची वाले पात्र हितग्राहियों के लिए गौरेला-पेण्ड्रा-गरवाही जिले के चिन्हांकित चॉइस सेंटर गौरेला विकासखंड में दिव्यांशी कम्प्यूटर सेंटर, तेजप्रताप राजपूत चॉइस सेंटर, इमरान चॉइस सेंटर, पेण्ड्रा विकासखंड में जी. एस. च्वॉइस सेंटर,वैष्णवी कम्प्यूटर चॉइस सेंटर, माँ चॉइस सेंटर और मरवाही विकासखंड में सुनील चॉइस सेंटर को चिन्हअंकित किया गया है, जहां नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं। राज्य और जिले मे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जनारोग्य योजना , डॉ0 खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत  आधार कार्ड,राशन कार्डधारी हितग्राहियों एवं केन्द्र द्वारा सूचीबद्ध SECC सूची वाले पात्र हितग्राहियों को वर्ष में क्रमशः  50 हजार रुपये एवं 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा हेतु सहायता प्रदान की जा रही है।