Spread the love

राकेश गुप्ता
सूरजपुर| जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर में नवनिर्मित पुलिस रिक्रिएशन कक्ष का शुभारंभ मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन श्री अमरजीत भगत ने शुक्रवार 05 फरवरी 2021 को किया। उन्होंने कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा, सीईओ श्री आकाश छिकारा, संभागीय सेनानी श्री राजेश पाण्डेय के साथ पूजा अर्चना कर फीता काटकर तथा शिला पट्टिका का अनावरण कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री अमरजीत भगत ने कहा कि पुलिस का कार्य काफी भागदौड़ भरा होता है, वे निरंतर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लगे रहे है ऐसे में उन्हें रिफे्रश व तनाव से मुक्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने अच्छी पहल करते हुए पुलिस कार्यालय में रिक्रिएशन कक्ष का निर्माण कराया है जो काफी सुन्दर व सुसज्जित है जिसका आज शुभारंभ हुआ है।

रिक्रिएशन कक्ष में खाद्य मंत्री ने खेल एक्टिविटी का लिया जायजा। पुलिस कार्यालय के रिक्रिएशन कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों के बैठने, मनोरंजन के लिए टीव्ही, खेल एक्टिविटी हेतु कैरम सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है। शुभारंभ अवसर पर पहुंचे मंत्री श्री अमरजीत भगत को पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने इस कक्ष एवं व्यवस्था के बारे में अवगत कराया इसके उपरान्त खाद्य मंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने कैरम खेल का आनंद उठाया। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के लिए बनी इस रिक्रिएशन कक्ष के लिए मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसडीओपी प्रतापपुर पी.एस.महिलाने, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, डीएसपी रामश्रृंगार यादव, अपर कलेक्टर एम.एस.मोटवानी, एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा, ईई पीडब्ल्यूडी विरेन्द्र चैधरी, एसडीओ हर्षित साहू, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, कार्यालय अधीक्षक संतोष वर्मा, अखिलेश सिंह, दशरथ पैंकरा, संजय सिंह, अमिताभ बच्चन, पंकज नेमा, महेश पैंकरा, सुलेमान लकड़ा, आनंद पैंकरा, सुनील सिंह, जेएन साहू सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।