Spread the love

०० रत्नेश्वर तालाब के दमदमा पार में जुआ, सट्टा, गांजा का हो रहा खुलेआम कारोबार

०० वार्ड पार्षद ने रतनपुर में फैले नशे का कारोबार पर लगाम लगाने की थी पुलिस अधीक्षक से शिकायत

०० रतनपुर थाने में महिलाओ ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ की है लिखित शिकायत

०० वार्ड क्रमांक 12  के रत्नेश्वर तालाब के दमदमा पार में भी बिक रहा है अवैध महुआ शराब, जुआ, सट्टा, गांजा

रतनपुर| माँ महामाया माता की नगरी रतनपुर नगर पालिका में नशे का कारोबार तेजी से फल-फुल रहा है, क्षेत्र के वार्ड में खुलेआम नशे का कारोबार धडल्ले से अपना पैर पसार रहा है वही छोटे उम्र के बच्चे, युवा वर्ग इस नशे के गिरफ्त में आकर अपना जीवन भी बर्बाद करने में लगे हुए है| कई वार्डो में खुलेआम बिक रहे नशे की सामानों की बिक्री बंद किये जाने को लेकर वार्ड पार्षद सहित महिलाओ ने कई बार रतनपुर पुलिस से शिकायत भी कर चुके है लेकिन पुलिस की उदासीनता कहे या अवैध कारोबारियों से साठगाठ नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हो रही है जिसके परेशान होकर वार्ड पार्षद ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की जिसके बाद रतनपुर पुलिस ने इस अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है|

विदित हो कि प्रदेश भर में लगे लॉकडाउन के कारण जिले के रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध होने वाली सिगरेट, पान मसाला, शराब व प्रतिबंधित गांजा दुकानें बंद हैं, ऐसे में नशे के शौकीन लोग इस लेने के लिए नए-नए ठिकाने ढूंढ़ रहे हैं। इसके कारण नगर की कुछ निचली बस्तियों में नशेड़ियों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा था। ऐसे में करैहापारा स्थित वेदरेश्वर तालाब खाल्हेपारा में बिगड़ रहे हालात पर काबू पाने महिलाओं ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए वार्ड पार्षद हकीम मोहम्मद के साथ मिलकर सोमवार को शराब एवं गांजा बेचने व खरीदने वालों को जमकर सबक सिखाया। उन्होंने इन लोगों से शराब एवं गांजा बरामद कर लिया तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। जिससे नाराज पार्षद ने एसपी प्रशांत अग्रवाल से फोन पर मामले की शिकायत की है। इसी तरह  करैहापारा में रहने वाले कृष्ण कुमार कश्यप के मकान को शराब बेचने वाले करैहापारा निवासी जितेंद्र सारथी ने कुछ दिन से अपना स्थायी ठिकाना बनाया हुआ है। वह मकान मालिक की मिलीभगत से कच्चा महुआ शराब बेची जा रही थी वहीं खरीदने वालों को मुर्गा मछली आदि भी उपलब्ध कराया जा रहा था। इससे मोहल्ले का वातावरण प्रदूषित हो रहा था।ऐसे में पार्षद हकीम को साथ लेकर मोहल्ले की कुछ नाराज महिलाओं के एक समूह ने बीते दिनों एकजुट  होकर यहां धावा बोल दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *