Spread the love

०० सरपंच सहित कई लोगो ने चिकित्सक के कार्य को लेकर पूर्व में की थी शिकायत, बाद में शिकायतकर्ताओ ने बदला पाला

०० उपसरपंच की छबि को ख़राब करने की नियत से किया जा रहा है ओछी राजनीति

०० उपसरपंच ने की चिकित्सक के कार्यो के खिलाफ शिकायत किये जाने का खंडन, कहा आपसी सौहार्दता है क्षेत्र में कायम  

बिलासपुर| जयरामनगर पंचायत में बीते दिन एक निजी चिकित्सक के कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगो सहित सरपंच व उपसरपंच द्वारा विरोध किये जाने व थाने में शिकायत किये जाने को लेकर राजनीति की जा रही थी जिसके बाद उपसरपंच ने इस पुरे मामले को लेकर कहा कि चिकित्सक के कार्य किये जाने को लेकर विरोधी तत्वों द्वारा उपसरपंच को मोहरा बनाकर षड्यंत्र रचा जा रहा था जिसमें कुछ कतिपय लोग शामिल थे| उपसरपंच ने चिकित्सक के कार्य से किसी भी तरह की परेशानी को गलत बताते हुए उनका पक्ष लिया व भविष्य में भी ऐसे किसी भी कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं होना का भी आश्वासन दिया है|

जयरामनगर स्थित माँ हजारा अस्पताल के संचालक डॉ अब्दुल नईम खान द्वारा लम्बे अरसे से जांजगीर-नैला से आकर लोगो का ईलाज किया जाता रहा है, इस दौरान प्रदेशभर में फैले कोरोना वायरस की आड़ लेकर पंचायत के कतिपय लोगो व सरपंच गिरिजाकमल अग्रवाल अपने साथ उप सरपंच जयरामनगर दयाशंकर राठौर को लेकर मस्तुरी थाने में शिकायत किया गया जिसके बाद उन सभी लोगो द्वारा डॉ अब्दुल नईम खान के घर जाकर उन्हें कार्य नहीं करने की हिदायत दी जिसके बाद से क्षेत्र में माहौल ख़राब हो गया था, वही जब डॉ अब्दुल नईम खान द्वारा सरपंच से इस बाबत चर्चा की तो उन्होंने इस शिकायत का पूरा दोष उपसरपंच के मत्थे मद दिया व अपने आपको पाक-साफ़ बताते हुए मामले से इतिश्री कर लिया } जब इस मामले को लेकर नया इण्डिया ने पड़ताल की तो उप सरपंच जयरामनगर दयाशंकर राठौर ने बताया कि पूरी राजनीति पंचायत के कुछ कतिपय लोगो द्वारा उनकी छवि ख़राब करने के उद्देश्य से की जा रही है जबकि वास्तविकता यह है की इस मामले में मेरा किसी भी तरह की संलिप्तता नहीं है वही माँ हजारा अस्पताल के संचालक डॉ अब्दुल नईम खान द्वारा लम्बे अरसे से क्षेत्र के लोगो का ईलाज किया जाता रहा है आज तक डॉ खान के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है ऐसे में विरोधी तत्वों द्वारा कोरोना वायरस को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है| दयाशंकर राठौर ने कहा कि पंचायत की राजनीति में एक षड्यंत्र के तहत छबी ख़राब करने की नियत से आपस के भाईचारे को ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है जो कभी भी पूरा नहीं होगा| क्षेत्र में आपसी भाईचारा हमेशा से बना हुआ है और आगे भी ऐसे ही बना रहेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *